हमें अपनी अपनी भूमिकाएं निभानी होंगी
पिता अपनी ,माता अपनी और दादा -दादी बच्चों के लिए अपनी भूमिका निभाते हैं
बच्चों के लालन पालन में नाना - नानी ,मामा मामी भी अपनी विशेष भूमिका निभाते हैं
कहीं बेटा बेटी अपनी माता पिता की देख भाल में अपनी भूमिका निभाते हैं
तो कहीं कहीं भाई बहन भी अपनी अपनी भूमिका निभाते नज़र आते हैं
आज के समाज में कहीं कहीं कुछ लोग अपनी भूमिका निभाने से कटते नज़र आते हैं
मंत्री ,अफसर भी जहाँ तहाँ अपनी अपनी भूमिका निभाने से कतराते नज़र आते हैं
आज के समाज में परिवार और जनता के प्रति भूमिकाओं में काफी कमियां नज़र आती हैं
सबके कल्याण और जिम्मेदारी निभाने में उत्साह की काफी कमी भी नज़र आती है
सकारात्मक सोच और उज्जवल भविष्य हेतु हमें लगन के साथ अपनी भूमिका होगी
परिवार ,देश और सामाजिक उत्थान के लिए कर्तव्य मानकर हमें अपनी भूमिका निभानी होगी
तभी हम अपने को और परिवार को उज्जवल भविष्य दे पाएंगे
तभी हम देश और समाज को उन्नति के पथ पर ले जा पाएंगे
No comments:
Post a Comment