समय आ गया देश के लिए कुछ कर गुजरने का
जीवन की राह से भटके हुए कुछ लोग और जीवन लक्ष्य से दूर जाती हमारी सोच
इनको राह पे लाने में मिलकर करनी होगी देशवासियों को कड़ी मशक्कत
ऐसा आह्वान यदि देशभर में शुरू हो रहा तो इसका स्वागत होना चाहिए
आगे के क़दमों में अपना पूर्ण सहयोग देकर देश हित में हमें लगना चाहिए
मुख्य राह से भटके भी जब जुड़ेंगे तभी देश की तस्वीर बदलेगी
बदले आचरण से अथक कोशिश करने पे देश की सूरत बदलेगी
लक्ष्य देश के जन जन को भोजन ,पानी ,स्वास्थ ,मकान ,बिजली, शिक्षा देने का
लक्ष्य देश में सद्भावना ,प्रेम , सफाई, सुख शांति,और विकास बढ़ाने का
उठो ,जागो और जुट जाओ देशवासियों ,अगला हर पल देश लक्ष्य की प्राप्ति में लगाओ
परिवार, समाज व देश के उत्थान हेतु अब परस्पर सहयोग से देश के लिए कुछ कर गुज़र जाओ
No comments:
Post a Comment