सैन्य जवानों तुम पर है देश को अभिमान
साहस ,वीरता और शौर्य की कहानी कहते हमारे सैन्य जवान
देश की रक्षाऔर सम्मान हेतु प्राण निछावर करते वीर जवान
चाहे कारगिल हो या हो नाथुला पास
चाहे कच्छ हो या हो मुन्नार की खाड़ी
जल,थल व नभ ,सबकी रक्षा में लगे हमारे सैन्य जवान
सागर ,पर्वतों और आकाश में लड़ते अपने धन्य जवान
तुमने सदा मर्यादाएं बना रखीं हैं वह हैं बेमिसाल
हौंसले तुम्हारे सदा बुलंद रहें तुम्हें हमारा सलाम
जब जब सीमाओं पर संभाली तुमने देश रक्षा की कमान
याद आये महाराणा प्रताप , झाँसी की रानी और टीपू सुल्तान
प्राकृतिक आपदाओं में आपने जब भी दिया अपना योगदान
लाखों जिंदगियां बचाके उनको दिया तुमने एक नव जीवन दान
अटल इरादों से भरपूर भरे हैं हमारे वीर जवान
भारतवासी सब नतमस्तक हैं धन्य है तुम्हारा स्वाभिमान
No comments:
Post a Comment